होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने श्री एस.एच. रजाक के निधन पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 23.07.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने अनुभवी कलाकार श्री एस.एच. रजाक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अपने परम मित्र, कवि श्री अशोक वाजपेयी को भेजे गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे अनुभवी कलाकार, श्री एस.एच. रजाक के निधन के बारे में सुनकर बहुत दु:ख हुआ है। उनके देहांत से राष्ट्र ने एक महान रचनात्मक और प्रशंसित कलाकार खोया है।
भारत की कला में श्री रजाक के योगदान को अनेक पुरस्कारों के द्वारा पहचाना जाता था जिसमें ललित कला अकादमी फैलोशिप, पदम श्री, पदम भूषण और पदम विभूषण शामिल हैं। उनके देहांत से कला और सृजनात्मकता की दुनिया में एक शून्य पैदा हो गया है जिसकी भरपाई मुश्किल है। मैं उनके प्रशंसकों और मित्रों को अपनी मार्मिक संवेदनाएं प्रेषित करता हूं। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 2150 बजे जारी की गई