होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार

स्टेट काउंसिल ऑफ चाइना के प्रमुख ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 21.05.2013

चीन जनवादी गणराज्य की स्टेट काउंसिल के प्रमुख श्री ली केकियांग ने आज (21 मई, 2013) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

राष्ट्रपति ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भारत वह पहला देश है जिसकी यात्रा प्रधानमंत्री ली पद ग्रहण करने के बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे उस महत्त्व का पता चलता है जो प्रधानमंत्री द्वारा भारत-चीन के संबंधों को दिया जा रहा है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-चीन के संबंध 21वीं सदी में सबसे महत्त्वपूर्ण संबंधों में हैं। भारत-चीन के संबंधों के बारे में हमारी संकल्पना, सही मायने में ऐसे अच्छे पड़ोसी के रिश्तों की है जो कि उच्च दर्जे के विश्वास तथा समझ पर आधारित हों तथा उनमें साझा हितों की प्रबलता हो। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सीमा के आर-पार की नदियों से दोनों देश के लोग एक दूसरे से मिलने चाहिएं न कि अलग-अलग होने चाहिए।

श्री ली केकियांग ने राष्ट्रपति के संबोधन का गर्मजोशी से उत्तर देते हुए राष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि चीन भारत को एक कार्यनीतिक साझीदार समझता है तथा यह मानता है कि द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के बहुत अवसर विद्यमान हैं। वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे जो भारत के हितों के लिए हानिकारक हो।

यह विज्ञप्ति 1525 बजे जारी की गई।