होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
भारत के राष्ट्रपति ने आज प्रात: कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर में एक दुर्घटना से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति भवन : 10.04.2016
भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (10 अप्रैल, 2016) कोल्लम, केरल के कोल्लम पुत्तिंगल मंदिर में एक दुर्घटना से हुई जनक्षति पर शोक व्यक्त किया है।
केरल के राज्यपाल न्यायमूर्ति श्री पी. सतशिवम को भेजे एक संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘‘मुझे आज प्रात: कोल्लम के पुत्तिंगल मंदिर की एक दुर्घटना के बारे में जानकर दु:ख हुआ है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य घायल हो गए हैं। मुझे ज्ञात है कि राहत कार्य जारी हैं।
मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार और अन्य एजेंसियां शोकाकुल परिवारों को सभी संभावित सहायता तथा घायलों को सर्वोच्च चिकित्सा मदद प्रदान कर रही हैं।
कृपया मृतकों के परिवारों तक मेरी शोक संवेदना प्रेषित कर दें। मैं सभी घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूं।’’
यह विज्ञप्ति 1430 बजे जारी की गई