होम >> प्रेस विज्ञप्ति >> प्रेस विज्ञप्ति विस्तार
जम्मू एवं कश्मीर के विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति जी से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 05.12.2013
जम्मू एवं कश्मीर के बारामुला जिले में उरी के विद्यार्थियों के एक समूह ने आज (5 दिसंबर, 2013) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी से भेंट की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इस यात्रा से उनमें आधुनिक भारत की शक्ति तथा विविधता के प्रति अधिक जागरूकता आएगी तथा देश की प्रगति और विकास में योगदान देने की इच्छा जागृत होगी। इस यात्रा से उन्हें हमारे देश की समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को देखने का अवसर मिलेगा। यद्यपि भारत में विभिन्न भाषाएं, परंपराएं, रीतिरिवाज आदि हैं परंतु एक अंतर्निहित एकता देश के लोगों को बांधे रखती है।
ये विद्यार्थी भारतीय सेना की 12 इन्फैंट्री ब्रिगेड द्वारा आयोजित आपरेशन सद्भावना के भाग के रूप में राष्ट्रीय एकीकरण यात्रा पर दिल्ली में हैं।
यह विज्ञप्ति 1950 बजे जारी की गई।